Maharajganj

बीए में पढ़ने वाली छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला, सुसाइड की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : शहर के शास्त्री नगर वार्ड में एक प्रतिष्ठित होटल के पीछे किराए का कमरा लेकर रहने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सुमन का शव रविवार को रहस्मय परिस्थितियों में छत की कुंडी से लटकता हुआ मिला है। रविवार की रात 9:30 बजे परिजनों ने देखा तो हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली की पुलिस शव को नीचे उतरवा और पोस्टमार्टम के लिए के भेजते हुए मामले में जांच पड़ताल में जुटी गई है। प्रथम दृष्टि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पनियरा थाना क्षेत्र के तेनुअहिया गांव के रहने वाले राजेश रोजी-रोटी के चक्कर में सऊदी अरब में रहते हैं। उनकी पुत्री सुमन शहर के महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है परिवार में मां और छोटा भाई है। पिता के सऊदी रहने के कारण उनका परिवार नगर के शास्त्री नगर वार्ड में एक होटल के पीछे किराए का कमरा लेकर रहते थे। सदर कोतवाल आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच के बाद अग्रिम करवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची